Connect with us

तालजामण में आपदा प्रभावित परिवारों को UREDA द्वारा सोलर लालटेन वितरित

उत्तराखंड

तालजामण में आपदा प्रभावित परिवारों को UREDA द्वारा सोलर लालटेन वितरित

जनपद रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित क्षेत्र तालजामण में आज प्रभावित परिवारों को UREDA (उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण) द्वारा सोलर लालटेन उपलब्ध कराए गए। यह वितरण ग्राम प्रधान की उपस्थिति में किया गया। इस पहल से प्रभावित परिवारों को आपातकालीन स्थिति में ऊर्जा की सुविधा मिलेगी एवं रात्रि समय दैनिक जीवन में सहूलियत होगी।

जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावित गांवों में विद्युत व्यवस्था बाधित होने के कारण वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में सोलर लालटेन और सोलर होम लाइटिंग सिस्टम भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र तालजामण में भी सोलर लाइटिंग सिस्टम लगाया गया है जिससे बच्चों एवं महिलाओं को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए

राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति

NDRF, SDRF एवं DDRF की टीमें छेनागढ़ क्षेत्र में लगातार खोज एवं बचाव अभियान चला रही हैं।

लगातार वर्षा के बीच राहत शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। प्रशासन एवं बचाव दल प्रभावितों को लगातार आश्वस्त कर रहे हैं कि हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  17 से 24 सितम्बर तक कुल 5,45,233 लाभार्थियों ने उठाया इन शिविरों का लाभ

तालजामण में स्वास्थ्य शिविर लगातार संचालित है, जहां ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है।

कौशलपुर बसुकेदार एवं डांकोट में पेयजल आपूर्ति बहाली का कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से जुड़ा एक संस्मरण साझा किया

डुंगर, बडेथ व तालजामण में आपदा प्रभावित परिवारों का सर्वेक्षण एवं क्षति का आंकलन तेजी से किया जा रहा है।

प्रशासन का संकल्प

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रत्येक परिवार की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top