उत्तराखंड में रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के काशीपुर गौशाला क्षेत्र से अब विशालकाय अजगर के मिलने से हड़कंप मच गया, वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर घने जंगलों में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी में एक घर के पास खेत में एक विशालकाय अजगर घुस आया है, सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची। जब विभाग के लोगों की नजर अजगर पर पड़ी तो उनके भी होश उड़ गए एक विशालकाय अजगर जिसको बमुश्किल रेस्क्यू किया गया। टीम द्वारा जब इस अजगर को बाहर लाया गया तो इतने बड़े अजगर को देखकर ग्रामीण भी आश्चर्यचकित हो गए।
रेंज अधिकारी पूरन सिंह खनायत ने बताया कि इतना बड़ा पाइथन जिसका वजन 1 क्विटंल 75 किलो से ज्यादा और लंबाई 20 फीद से ज्यादा है। इतना लंम्बा व वजन का पायथन पहली बार रेस्क्यू किया गया है जिसको अब घने जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र के लोगों द्वारा बताया गया कि इतना लम्बा अजगर इससे पहले उन्हें नहीं देखा है।
The post उत्तराखंड में काशीपुर गौशाला क्षेत्र में विशालकाय अजगर मिलने से मचा हड़कंप… appeared first on Uttarakhand Today.