जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर जिला सभागार में बैठक आयोजित हुई। डीएम ने 21 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन और परीक्षा से जुड़े सभी तैयारियों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों,कक्ष निरीक्षकों और पुलिस को बोर्ड परीक्षा को सुरक्षित,नकलविहीन व सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ करते हुए परीक्षाओं की पवित्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। केन्द्र व्यवस्थापक अपने दायित्व एवं उत्तरदायित्व को भलीभांति समझ लें। जिलाधिकारी ने सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही उड़न दस्ते, पुलिस को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अथवा घटना की तत्काल सूचना सेक्टर मजिस्ट्रेट व जिला कन्ट्रोल रूम व उच्चाधिकारियों को देना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने उत्तराखंड बोर्ड के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ ही परीक्षा केंद्रों में मोबाईल फोन,डिजिटल उपकरण पूर्णतया वर्जित रखने के निर्देश दिए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सोन ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के लिए 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें 10 संवेदशील परीक्षा केंद्र है, जबकि अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र नही है। इस वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 6847 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिसमें हाईस्कूल परीक्षा में 1665 बालक एवं 1690 बालिकाओं सहित कुल 3355 छात्र शामिल होगें। जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 1659 बालक व 1833 बालिकाओं सहित कुल 3492 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
बैठक में एसडीएम मोनिका,खंड शिक्षा अधिकारी गरुड़ कमलेश्वरी मेहता,कपकोट चक्षुपति अवस्थी, दीप जोशी समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट,केन्द्र प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
The post बागेश्वर: जिले में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी, सफलतापूर्वक संचालन को लेकर हुई बैठक… appeared first on Uttarakhand Today.