बैंक में अच्छी सरकारी नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) बढ़िया मौका लाया है। आईपीपीबी ने सर्किल बेस्ड एग्जीक्यूटिव (Circle Based Executive) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए 1 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसमें योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 21 मार्च तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की यह भर्ती भारतीय डाक विभाग, संचार मंत्रालय के तहत की जा रही है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे स्नातक में प्राप्त अंकों के साथ तैयार की गई मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा। हालांकि अंतिम चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। बता दें कि इस भर्ती में उम्मीदवार केवल एक राज्य में आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क एक बार जमा करने के बाद वापस नहीं किया जाएगा। आवेदन का लिंक IPPB की आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर एक्टिव है।
The post इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में बिना परीक्षा नौकरी, आवेदन शुरू… appeared first on Uttarakhand Today.