23 मई से होगा बौराड़ी स्टेडियम में रामलीला का मंचन…

उत्तरकाशी: आगामी रामलीला को सफल बनाने हेतु एक बैठक रविवार को बौराड़ी स्टेडियम स्थित रामलीला मंच पर रखी गई। बैठक में रामलीला आयोजन हेतु तिथि की घोषणा की गई जिसके अंतर्गत 23 मई से 2 जून तक रामलीला का आयोजन किया जाएगा तथा हनुमान ध्वजा की स्थापना 22 अप्रैल (मंगलवार) के दिन की जाएगी।

आयोजन के लिए संसाधन एवं व्यवस्थाओं का प्रबंधन हेतु एक समिति गठित की गई जिसमें वरिष्ठजन एवं कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे।
शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलकर सहयोग करने की अपील की जाएगी।पूर्व में रामलीला समिति हेतु आवंटित जमीन के लिए प्रयास किया जाएगा।
22 अप्रैल को हनुमान ध्वजा स्थापित करने एवम रामलीला के शुभारंभ दिवस के अवसर पर शहर में झांकी निकाली जाएगी।

बैठक में रामलीला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल,महासचिव अमित पंत,उपाध्यक्ष भगवान चंद्र रमोला ,मनोज राय,सुनील बधानी, हरिश्चंद्र घिल्डियाल,मनोज शाह,देशभूषण जोशी, सतीश चंद्र थपलियाल, महावीर प्रसाद उनियाल, सतीश चमोली, शंकर सैनी ,श्रीमती जसोदा नेगी ,नंदू वाल्मीकि, चरण सिंह नेगी, ऋषभ पांडे, राजपाल मियां, दीपक तोमर, चंद्रवीर सिंह नेगी, राकेश राणा आदि उपस्थित रहे।

The post 23 मई से होगा बौराड़ी स्टेडियम में रामलीला का मंचन… appeared first on Uttarakhand Today.

Related posts