उत्तरकाशी: भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव में उत्तरकाशी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान के जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया।
इस अवसर पर चिन्यालीसौड़, देवीधार, डुंडा, मातली और जिला मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। नगर क्षेत्र में स्वागत यात्रा का आयोजन किया गया, जो काशी विश्वनाथ मंदिर से होते हुए हनुमान चौक तक निकली। इस दौरान हनुमान चौक पर एक भव्य जनसभा आयोजित की गई, जिसमें जिले के शीर्ष नेताओं और मंडल पदाधिकारियों ने उनका स्वागत एवं सम्मान किया।
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी, और कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है, जिसका निश्चित रूप से पार्टी को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, निवर्तमान जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, पूर्व अध्यक्ष रमेश सेमवाल, बुद्धि सिंह पंवार, मुरारीलाल भट्ट, बी.के. लाल, रामसुंदर नौटियाल, महेश पंवार, श्रीमती शांति गोपाल रावत, श्रीमती स्वराज विद्वान, जयवीर चौहान, कृपाराम सेमवाल, किशोर भट्ट, कुशाल नेगी, नगर अध्यक्ष राजीव नयन बहुगुणा, हरीश डंगवाल सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
The post उत्तरकाशी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान का भव्य स्वागत… appeared first on Uttarakhand Today.