अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मैच में इंग्लैंड को 8 रन से हराया। अजमतुल्लाह ओमरजई ने आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड किए। बुधवार को 326 रन का टारगेट चेज कर रही इंग्लैंड 49.5 ओवर में 317 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ इंग्लैंड इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने बैटिंग चुनी। टीम ने इब्राहिम जादरान की सेंचुरी के दम पर 7 विकेट खोकर 325 रन बनाए। जादरान ने 146 बॉल पर 177 रन की पारी खेली। इसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। जादरान इस टूर्नामेंट में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
इंग्लिश टीम की ओर से जो रूट ने 120 रन की पारी खेली। बेन डकेट और जोस बटलर ने 38-38 रन बनाए। जैमी ओवर्टन 32 रन ही बना सके। अफगानिस्तान की ओर से ओमरजई ने 5 विकेट झटके। 2 विकेट मोहम्मद नबी को मिले।
The post अफगानिस्तान की आठ रन से जीत, इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर… appeared first on Uttarakhand Today.