प्रदेश सरकार द्वारा भू-कानून को लेकर सुभाष कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति में सदस्य रहे श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के निवर्तमान अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि मंत्रिमंडल ने भू-कानून संशोधन विधेयक को स्वीकृति देकर जनभावनाओं का सम्मान किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भू-कानून के मुद्दे पर शुरु से ही गंभीर रहे हैं। मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद उन्होंने भू-कानून के परीक्षण को लेकर पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दे दिया था।
समिति ने विभिन्न संस्थाओं, बुद्धिजीवियों और आम लोगों से मिले सुझावों के आधार पर विस्तृत अध्य्यन कर प्रदेश सरकार को अपनी संस्तुतियां सौंपी थी। अजेंद्र ने उम्मीद जताई कि कैबिनेट से स्वीकृति के पश्चात प्रदेश सरकार शीघ्र ही नए भू – कानून को लागू कर एक ऐतिहासिक पहल करेगी।
The post भू-कानून संशोधन विधेयक को स्वीकृति देकर जनभावनाओं का सम्मान किया-अजेंद्र अजय appeared first on Uttarakhand Today.