देहरादून: राजधानी देहरादून में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर मौत का तांडव देखने को मिला। यहां एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया तो आगे लाइन में चल रही गाड़ियों को रौंद डाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। रूह कंपाने वाला यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है।
सोमवार की सुबह हुए इस हादसे पर स्थानीय पुलिस ने बताया कि देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डंपर ने 3 कारों को टक्कर मार दी। इस बात की जांच चल रही है कि क्या ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था, जिस वजह से हादसा हुआ। ऐक्सिडेंट में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई।
यह हादसा सुबह करीब सवा 8 बजे का बताया जा रहा है। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार तो डंपर और टोल प्लाजा पर बने पोल के बीच बुरी तरह पिचक गई। जबकि 2 अन्य कार डंपर के नीचे दब गई। इस हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और SDRF ने मौके पर बचाव अभियान चलाया।
कार सवार मृतकों की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव, 6 नंबर पुलिया रायपुर और पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पंवार के रूप में हुई है।
The post देहरादून में रूह कंपाने वाला ऐक्सिडेंट, बेकाबू ट्रक ने Toll Plaza पर कार को कुचल डाला, हादसे में 2 की मौत appeared first on Uttarakhand Today.