जी.आर. डी. में बनेगी एप्पल इंडिया की अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब…

देहरादून, 12 फ़रवरी 2025: राजधानी के प्रतिष्ठित कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, राजपुर रोड देहरादून में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र कि सुप्रसिद्व बहुरास्ट्रीय कंपनी एप्पल इंडिया के विशेषज्ञो ने शैक्षणिक भर्मण किया !

वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ने एप्पल इंडिया के विशेषज्ञो का स्वागत करते हुए शिक्षकों से बदलते औधोगिक परिवेश में अत्यधुनिक तकनीकियों से सुसज्जित होकर छात्र छात्राओं का प्रयोगात्मक ज्ञान बढ़ाने का आहवान किया! उन्होंने कम्पनीज के अधिकारियों द्वारा शैक्षणिक भर्मण करने एवं एप्पल इंडिया की अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब स्थापित करने हेतु स्वीकर्ति देने पर हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया !

संस्थान के महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने कहा कि नई एजुकेशनल पालिसी में इंडस्ट्री इंटरफ़ेस की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है ! एवं संस्थान के प्रत्येक विद्यार्थी के लिए लाइव प्रोजेक्ट्स पर कार्य करना अत्यंत आवश्यक है ! उपरोक्त के द्रष्टिगत विश्व की जानी मानी बहुरास्ट्रीय कंपनियों के मार्ग दर्शन से संस्थान में कई अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब्स स्थापित की जा रही है ! इसी क्रम में आज सुप्रसिद्व बहुरास्ट्रीय कंपनी एप्पल इंडिया के विशेषज्ञो ने जी.आर. डी. में शैक्षणिक भर्मण किया !

इस अवसर पर वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह, डॉली ओबेराय, प्रभजी ओबेरॉय, महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी, डॉ. प्रान्शु टांगरी, डॉ करुणाकर झा, डॉ.महेंद्र सिंह राणा, जसमीत कालरा व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

The post जी.आर. डी. में बनेगी एप्पल इंडिया की अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब… appeared first on Uttarakhand Today.

Related posts