चैंपियंस ट्रॉफी 2025: न्यूजीलैंड ने पहले मैच में पाकिस्तान को 60 रनों से पीटा…

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से हरा दिया। मैच में कीवी टीम ने विल यंग और टॉम लाथ की शतकीय पारी से 320 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 47.2 ओवर में 260 रन के स्कोर पर सिमट गई।

विल यंग और लैथम ने 118 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को शुरूआती झटकों से उभारा। यंग ने वनडे क्रिकेट में अपना चौथा शतक पूरा किया लैथम ने आठवां वनडे शतक पूरा किया।

ग्लेन फिलिप्स ने नेशनल स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में 39 गेंद में 61 रन बनाये। यंग ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि लैथम ने 10 चौके और तीन छक्के जड़े। पाकिस्तान की टीम 260 पर आउट हो गई। पाकिस्तान ने बाबर और सऊद शकील के साथ शुरुआत की। बाबर ने 81 गेंदों में अर्धशतक बनाया। खुस्दिल शाह ने अर्धशतक जमाया।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11: फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और विलियम ओ’रूर्के

The post चैंपियंस ट्रॉफी 2025: न्यूजीलैंड ने पहले मैच में पाकिस्तान को 60 रनों से पीटा… appeared first on Uttarakhand Today.

Related posts