उत्तराखंड: औली में होने वाली ‘स्की चैंपियनशिप’ स्थगित, कम बर्फ के कारण लिया गया फैसला…

उत्तराखंड में कम बर्फ के कारण औली में 16 से 19 मार्च तक होने वाली सालाना ‘स्की एवं स्नोबोर्डिंग चैंपियनशिप’ एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने यहां बताया कि उत्तराखंड सरकार के सहयोग से ‘विंटर गेम्स फेडरेशन’ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को जनवरी के अंत में भी बर्फ की कमी के कारण स्थगित कर दिया गया था और प्रतियोगिता की नई तारीखें निर्धारित की गई थीं।

‘स्टेट फेडरेशन ऑफ विंटर गेम’ के महासचिव अजय भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता रविवार से शुरू होनी थी, लेकिन औली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के तकनीकी मानकों के अनुरूप बर्फ न होने के कारण शनिवार को चैंपियनशिप स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

भट्ट ने बताया कि शनिवार को बर्फ गिरी थी, लेकिन ऊपरी ढलान की अपेक्षा निचले ढलान पर कम बर्फ थी। हमने शनिवार देर तक अपेक्षानुरूप बर्फ गिरने का इंतजार किया। उस दिन आधा फीट के ही लगभग बर्फ जम पाई, जो पर्याप्त नहीं थी, इसलिए शनिवार को तकनीकी कमेटी ने प्रतियोगिता स्थगित करने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप स्थगित कर दी गई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर अन्य प्रतियोगिताएं और औली महोत्सव के आयोजन पर विचार किया जा रहा है।

The post उत्तराखंड: औली में होने वाली ‘स्की चैंपियनशिप’ स्थगित, कम बर्फ के कारण लिया गया फैसला… appeared first on Uttarakhand Today.

Related posts