बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला उज्ज्वला समिति की बैठक संपन्न

जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला उज्ज्वला समिति की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने जिले में उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस कनेक्शन धारकों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उपभोक्ताओं की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने बुधवार को जिला कार्यालय में उज्ज्वला समिति की बैठक लेते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा गैस रिफलिंग कराने में दिक्कत आ रही है या ई-केवाईसी नही करा पा रहें है ऐसे उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी (eKYC) पूर्ण करने के लिए 15 दिन का नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश दिए। ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके।

यदि निर्धारित समय पर भी ई-केवाईसी नहीं कराई जाती है, तो उन्हें जागरूक करते हुए सात दिनों का अतिरिक्त अंतिम अवसर दिया जाय। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने गैस गोदामों में सुरक्षा मानकों के अनुपालन पर भी विशेष ध्यान देने के सख्त निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए।

जिला नोडल अधिकारी (डीएनओ) देव सिंह रावत ने बताया कि जिले में कुल 812 उपभोक्ताओं द्वारा गैस कनेक्शन रिफिल नहीं करवाया है। यदि तय समय के भीतर भी सम्बंधित उपभोक्ताओं द्वारा गैस रिफलिंग नही करायी जाती है तो उस दशा में ऐसे गैस कनेक्शन धारकों के गैस कनेक्शन निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, बब्लू पांडे आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

The post बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला उज्ज्वला समिति की बैठक संपन्न appeared first on Uttarakhand Today.

Related posts