टिहरी गढ़वाल: शनिवार को रा.इ.का. रगड़गांव के प्रांगण में सौंग बांध पेयजल परियोजना से प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर रगड़गांव, घुड़सालगांव, खाली डाण्डा लग्गा सौदण के प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुना गया।
इस दौरान प्रभावितों को अवगत कराया गया कि प्रभावित हो रहे भवनों के पुश्ते नापकर उनका मूल्यांकन किया जायेगा। आंशिक प्रभावित परिवारों के सम्बन्ध में कुछ सकारात्मक निर्णय लिये जायेंगे।
ग्राम सौंदणा के बचन सिंह पंवार के पिताजी के देहांत के बाद उनकी माता एवं समस्त भाईयों के नाम दाखिला में नाम दर्ज करने हेतु तहसीलदार को जांच कर प्रकरण भेजने को कहा गया। जिन परिवारों के नाम छुटे हुए है उन परिवारों को को उचित दस्तावेज उपलब्ध कराने तथा रा.इ.का. हेतु भूमि चिन्ह्ति करने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही ग्वाली डांडा चक सौंदणा के गजेन्द्र सिंह की अधिग्रहित भूमि को आंशिक श्रेणी से पूर्ण प्रभावित श्रेणी में रखने तथा कट ऑफ डेट बढ़ाये जाने हेतु सहमति व्यक्त की गई। बांध निर्माण हेतु चयनित कंपनी को स्थानीय लोगों को योग्यतानुसार रोजगार दिए जाने को कहा गया।
दुबड़ा से रगड़गांव सड़क तथा कुण्ड से सत्यों रोड़ व रिंग रोड़ को आपस में जोड़ने तथा घुड़सालगांव को 1.5 किमी. सड़क निर्माण हेतु आश्वासन दिया गया। आंशिक प्रभावित परिवार के भवनों का सर्वे कर पुनः गणना करने को कहा गया।
इस अवसर पर एडीएम ए.के. पाण्डेय, परियोजना प्रबन्धक विनोद रावत, सहायक प्रबन्धक धीरेन्द्र, तहसीलदार राजेन्द्र सिंह सहित दीपक, राजेश लाम्बा एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
The post डीएम ने सौंग बांध पेयजल परियोजना से प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर समस्याओं को सुना… appeared first on Uttarakhand Today.