ऐसे खिलाड़ी जो खेल के मैदान अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद अब सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए आईटीबीपी जीडी कांस्टेबल बनने का बढ़िया मौका लेकर आया है। जी हां, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने स्पोर्ट्सकोटा के तहत भर्ती निकाली है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर चल रहे हैं। जो अभ्यर्थी अभी तक इस भर्ती में अप्लाई नहीं कर सके हैं, वे फटाफट फॉर्म भर दें। 4 मार्च को शुरू हुए आवेदन की अंतिम तिथि को 2 अप्रैल को समाप्त हो रही है।
स्पोर्ट्स कोटा जीडी कांस्टेबल की यह भर्ती ग्रुप सी के तहत निकली है। जिसमें एथलेटिक्स ,स्वीमिंग, शूटिंग, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, ताइक्वांडो, आर्चरी, कब्बड़ी, हॉकी, जूड़ो, हैंडबॉल, खो-खो, बास्केटबॉल समेत कुल 27 खेलों के अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं। खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी का यह शानदार मौका है।
जीडी कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा में फॉर्म अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से 10वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों ने इंटरनेशिल स्पोर्ट्स इवेंट्स, नेशनल गेम्स, यूथ और जूनियर चैंपियनशिप में मेडल जीता हो। खेल संबंधित विस्तृत योग्यता उम्मीदवार नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
The post 10वीं पास खिलाड़ियों के लिए आईटीबीपी में जीडी कांस्टेबल भर्ती, आने वाली है लास्ट डेट appeared first on Uttarakhand Today.