बदरीनाथ धाम से आगे माणा पास जाने वाली सड़क पर आया भारी एवलांच, कई मजदूर दबे…

चमोली: बदरीनाथ धाम से आगे माणा पास जाने वाली सड़क पर भारी एवलांच आ गया। इससे सीमा सड़क संगठन के अधीन माणा पास सड़क निर्माण का कार्य कर रही विजय इंफ्रा कंसंक्नशन प्राइवेट लिमटेड के कई मजदूर कर्मचारी बर्फ में दब गए।

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, चमोली जनपद में बद्रीनाथ धाम से 6 किलोमीटर आगे हिमस्खलन में फंसे लोगों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। शाम 5:00 बजे तक 32 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, शेष 25 लोगों को निकालने की कार्रवाई गतिमान है।

एवलांच की सूचना पर मुख्यमंत्री धामी ने आपदा विभाग से घटना की जानकारी ली है उन्होंने अधिकारियों को अति शीघ्र घटनास्थल में पहुंचने के निर्देश देते हुए कहा कि घटनास्थल के सबसे समीप स्थित हेलीपैड को अति शीघ्र खोल जाए। जिससे रेस्क्यू अभियान में तेजी लाई जा सके। मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर ड्रोन के माध्यम से नजर रखे जाने के निर्देश दिए।  

उन्होंने कहा रेस्क्यू अभियान में हेलीकॉप्टर की भी मदद लेकर रेस्क्यू में तेजी लाई जाए। उन्होंने सभी घायलों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से जरूरत पड़ने पर एम्स ऋषिकेश लाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन से निरंतर समन्वय संपर्क कर उन्हें हर संभव मदद करने के भी निर्देश दिए।

The post बदरीनाथ धाम से आगे माणा पास जाने वाली सड़क पर आया भारी एवलांच, कई मजदूर दबे… appeared first on Uttarakhand Today.

Related posts