कल फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी प्रशासन 11 और एसपी 11 की टीम…

पिथौरागढ़: बुधवार को श्री सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में इंटर सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट में 2 सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए । इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

पहला मुकाबला एडमिनिस्ट्रेशन 11 और माइटी एस एस बी 11 के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर एस एस बी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन बनाए, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने 17.3 ओवरों में यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

इस मैच के प्लेअर ऑफ द मैच नीरज सोन रहे। दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला एसपी 11 और करेजियस 55 के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर करेजीयस 55 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 92 रन ही बनाए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी एसपी 11 ने 13 ओवरों में यह लक्ष्य प्राप्त किया। इस मैच के प्लेअर ऑफ द मैच यशपाल आर्या रहे।

The post कल फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी प्रशासन 11 और एसपी 11 की टीम… appeared first on Uttarakhand Today.

Related posts