चकराता के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दो लोगों की मौत

चकराता के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को एसडीआरएफ की टीम खाई से निकाला। तहसील क्षेत्र के लेबरा गांव से शनिवार सुबह बुधेर की ओर जा रही अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार सवार चार लोगों में से दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायलों को ग्रामीणों की मदद से 108 के माध्यम से हायर सेंटर रेफर किया गया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लेबरा गांव निवासी गजेंद्र पुत्र तुलसी (22), सुमित पुत्र नैनू (21), गुड्डू पुत्र नदियां (30) , प्रकाश पुत्र टोलू (26) किसी काम से बुधेर की ओर जा रहे थे। बुधेर मोटर मार्ग के डांडा के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

कार में सवार गुड्डू ( 30) और प्रकाश (26) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो घायलों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता भेजा गया। राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चौहान ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा गया।

The post चकराता के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दो लोगों की मौत appeared first on Uttarakhand Today.

Related posts